दौसा : लॉकडाउन की वजह से वापस घर नहीं लौट पाया परिवार, चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना

By: Ankur Fri, 04 June 2021 8:47:04

दौसा : लॉकडाउन की वजह से वापस घर नहीं लौट पाया परिवार, चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना

दौसा में चोरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। जिला मुख्यालय पर बाबाजी की छावनी इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया जिसमें परिवार अलवर गया हुआ था और लॉकडाउन की वजह से वापस घर नहीं लौट पाया था। पड़ोसियों ने फोन कर मकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी तब चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पीडित को मकान में भारत पेट्रोलियम लिखी एक नीले रंग की टोपी मिली है। जिसे संदेह के आधार पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार वार्ड 12 बाबाजी की छावनी निवासी हुसैन बक्श ने मामला दर्ज कराया है कि वह अलवर जिले के किशनगढ़बास के पास खेड़ी बीबीरानी गांव में सब्जी की बाड़ी लगाने का काम करता है। जहां 16 अप्रैल को उसके परिवार के सभी लोग मिलने व काम में हाथ बढ़ाने के लिए वहां पहुंच गए, लेकिन कोरोना के लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ सके। जहां उसे गुरुवार को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का मेन गेट तो सही है लेकिन अंदर का ताला टूटा हुआ नजर आ रहा है। इसकी सूचना पर वे देर रात दौसा पहुंचे तो पूरे मकान का सामान बिखरा हुआ तथा जेवरात व नकदी गायब मिले। पीड़ित ने एफआइआर में बताया है कि अज्ञात चोर उसके परिवार की 4 महिलाओं की 60 ग्राम वजनी 14 सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो किलो चांदी के जेवरात के साथ 65 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से फैली इलाके में दहशत, पुलिस ने पहुंच लिया जायजा

# जयपुर : लॉकडाउन के बाद अब एकसाथ पड़ेगा अप्रैल-मई के बिजली बिल का भार

# जयपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा स्मैक का तस्कर, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कारवाई

# अजमेर : 21 जून से फिर शुरू होंगे RAS-2018 के इंटरव्यू, अभ्यर्थियों को 72 घंटे पहले करानी होगी RTPCR

# गोरखपुर : युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, शव को लाकर फेंके जाने की आशंका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com